Thursday, December 24, 2009

कविता

मंजिल

- डॉ. एस. बशीर, चेन्‍नै

उजालों से डरता हूं मैं
फूलों से जलता हूं मैं
काटों पे पलता हूं मैं
अंधेरों से जीना सीखा
गमों से आगे बढ़ता हॅू मैं।
रिश्‍तों से जुदा, अरसा हुआ मुझे
किस्‍तों में कर्ज चुकाना है मुझे
फरेबियों के वास्‍तें फर्ज निभाना है मुझे
मेरे उसूल, मेरे लिए बाधक बन गये
किसी बेरूखी से गिल शिकवा नहीं मुझे
वक्‍त का तकाज़ा, डराता है मुझे
किये वादों पर जीना मरना है मुझे
निभाने केलिए तड़पना है मुझे।
आंखें तो तलाश रही हैं मं‍जिल, लेकिन……..
पैर डग मगाते, आगे बढ़ रहे हैं
दिल मासूम बन, आंसू बहाता रहा दुख-दर्द, रीति-रिवाज़, जलन-बेचैनी
दिन रात सताते हैं मुझे।
जलती ज़मीन, उबलता आसमां
उगता सूरज, डूबता चांद
गर्दिश में सब एक से लगते हैं, मुझे
इस अंधेरी नगरी, सूनी गलियों में
अवारगी जिंदगी, सहमी-सहमी सी लग रही हैं।
जुगनू सा है प्‍यार, मृग तृष्‍णा से हैं यार
अजनबी के इस सफ़र में
नहीं है कोई हमसफ़र
नहीं है कोई रवातिर दार
नहीं हैं किसी से प्‍यार
मंजिल मिले या न मिले
फिर भी चलना है मुझे ! ………………..फिर भी चलना है मुझे!!
बहुत दूर…………… और बहुत दूर……………
मंजिल की ओर।
मंजिल की ओर।।

Wednesday, June 10, 2009

वीराने जिंदगी

वीराने जिंदगी

कोई भूल नहीं सकता
जो दिल की, धड़कन बनने के बाद
कैसे याद नहीं कर सकता
आखों में तस्वीर उतरने के बाद
क्‍यों हमसे विदा हुई
कैसे हमसे बिछुड़ गयी
क्या हमारी खता थी
तकदीर का खेल कैसा था
सब कुछ पलभर में बदल गया
जीवन खंडहर हो गया
हाय! कैसे हम ‍तुम्हें भूल पायेंगे
इस बेड़े को कैसे पार कर जायेंगे
बार बार क्‍यों याद आती हो ?
हमें तड़पाके क्‍यों चली जाती हो ?
तुम्हारे साथ हमारा जीवन
ऐसे बिदा हुआ
जैसे सुनामी ने
जहां की नज़ारों को सूना कर दिया
मंजिल हमारी वीरान हो गई
हर रोज आंसू बहाने की आदत सी पड़ गई
अब दिल को हलका कर, चेन्‍नै बखश ने का
तरीका तो मिल गया
अब कोई नहीं हमारे आँसू पोछनेवाले
आँसुओं की धारा से
सीना हमारा जल गया।
पहले गालों पर खुशी के आँसू रुकते थे तो
शबनम से चमकते थे।
लेकिन अब वो छालों में बदल गये
हमने ‍प्यार को वफा माना था
तुमसे रिश्‍ता जोड़के
लेकिन ‍वक्त ने हमसे बेवफाई की
ऐसा कभी न सोचना था
कोई मिलने आता नहीं अपना
प्यार से बातें करता नहीं अपना
तुम्हा‍रे जाने के बाद ।
हमारे हाल दिल से
किसी को क्‍या वास्‍ता
अब तो रिश्‍ते - नाते तो बने हैं
एक मतलब सा
आंसुओं की गर्दिश
जिंदगी के बाद क्‍या कोई सोचेगा ?
फिर जनम लेने की बात !
जब इस दुनिया में ही खयामत है तो
खुद की आखों से जहन्‍नुम को देखा है तो
आगे की जिंदगी के बारे में सोचेगा ?
काश ! इस दुनिया को कोई भुला नहीं सकता
और भूलकर भी जी नहीं सकता है क्‍या
नहीं ....... नहीं कभी नहीं
हरगिज़ नहीं ।

Saturday, May 23, 2009

poem

IN THE MEMORY OF DEPARTED SOUL

The fragrance of your love
The deeds of your courage
The cheerfulness of your smile
The pleasantness of your dialogues
Shall remain in our heart
In our memory forever
And everywhere, wherever we move we live
We will always cherish your dreams and your aims
Loving memories draw inspiration in our life
We still feel your presence around us
Your personal touch inspiring us in our day-to-day life
Your spirit gives us strength and courage
To fulfill our dreams and to reach the destination

Tuesday, May 12, 2009

जुदाई

जैसे चाँद से चांदनी
सूरज से रोशनी
सागर से लहरें
फूलों से खुशबू
जुदा नहीं होतीं....
वैसे ही, तुम हमसे
कभी ज़ुदा नहीं हो सकती
हमारी यादों से खफ़ा नहीं
हमारी इरादों से जफ़ा नहीं हो सकती,
चाहे वक़्त और तक़दीर ने
हमें जुदा किया
हमारी यादों से वादों से
कोई जुदा नहीं कर सकते।
क्‍योंकि तुम हमारे दिल में बसी हो
हमें जिंदा-दिली से
जीने की प्रेरणा देती हो ।
हम तुम्‍हारी यादों के सहारे
जी रहे हैं।

Tuesday, December 30, 2008

यादों की लहरें


दिल से आपको न पाते,
आँखों में आँसू न रुकते,
दिल के दरियां में यादों की लहर उठतीं,
जब याद आप की आती है,
हमें दिन रात सताती है।
आपकी कमी आँखों को नमी कर गयी,
बिदाई, हमें जीवन भर खटकती है,
फिर भी, इस गमगीन जीवन में,
आपकी जिंदा दिली ज़ीने का सबक सिखाती है,
तरक्‍की कर, मंजिल की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है,
गम में भी खुशी को तलाशने का सबक सिखाती है।
नव चेतना को जागृत कराती है।
***

छाया

कैसे हम भूल पाये आपको,
यादें कैसे मिठाये आपकी,
भूलने की कोशिश करना,
इस उम्र में हमें नसीब नहीं।
सर-सर हवा की आवाज आती,
झर-झर बारिश की बूंदें टपकती,
जब याद आपकी आती है !
सांसें कुछ देर रुक जातीं , दर्द बन कर
आँसुओ में बदल जाती,
बूँद – बूँद में आपकी छाया नज़र आती,
“रोना मत मेरे प्‍यारो !
बेकार क्‍यों आंसू बहाते हो ?
तुम्‍हारे आंसू बहाने से तो मैं
वापस न आऊँगी।
तकदीर की रीति तो जानते है न !
यह तो सच है! दुनिया का दस्‍तूर सब जानते है कि,
एक न एक दिन सबको जाना है,
जीना है तो मरना है जरूर।
फिर मौत से क्‍यों घबराते हो ?
मैं मरहूम नहीं हूँ।
मैं तो सदा तुम्‍हारे पास हूँ,
तुम्‍हारे साथ छाया बन कर
सदा मैं चलती हूं ।
अगर तुम आँसू बहाते हो, मैं तुम
से दूर जाऊँगी , कभी न लौट आऊंगी”।

***

याद

तुम नहीं इस दुनियां में
फिर भी तुम्‍हारी हंसी है
तुम्‍हारी हंसी से हमारे जीवन में मुस्‍कान है
तुम्‍हारी माया-ममता हमारे जीवन में छाये हैं
हम सबके दिलों दिमाग में
हमारे सोच - विचार में हमारी यादों में
हमारे पल पल के जीवन में
हमारे कण कण की साँसों में
दिन-रात में सुख-दुःख में
कांटों भरी राहों में दर्दनाक आहों में
तुम्‍हारी बहुत याद आती है।
दिन में सताती है, रात में रुलाती है।
***

रोशनी

जब तुम मेरे जीवन के दहलीज पर आयी,
हमने अपने को खुश नसीब माना
खुदा की रहमतों की बारिश हुई
जिक्र से हमें दुनिया के फिक्र सब दूर हुए
कांटों के रास्‍ते में खुशबूदार फूल खिले
जिंदगी की नैया संसार के सागर में, सुकून से चलती रही।
जब तुम्‍हारा साथ था।
हमसफर बन , जीवन सफर को सफल बनाया
लाखों तूफान आने पर भी
जीवन के कशमकश से , कभी घबराये न‍हीं
आंसू व मुस्‍कान का सफर
तकदीर का इनसाफ़ सबके लिए है बराबर
वक्‍त भी होता कभी इतना बेरहम
हमने ऐसा सोचा न था
तुम्‍हारे जाने के बाद हमें मालूम हुआ कि
तकदीर के आगे सारे काम हैं बेकार
इसलिए अब हम
तुम्‍हारे उसूल का पालन करेंगे
तुम्‍हारे ख्याल में घुल - मिल जायेंगे
तुम्‍हारे इरादों को हम मजबूत करेंगे
तुम्‍हारा मुस्कराता चेहरा
तुम्‍हारी आँखों की रोशनी को क्‍या हम भूल पायेंगे ?
नहीं कभी नहीं………..
***

इरादें

निराले तुम्‍हारे इरादे , सब पर स्‍नेह की वर्षा अपार
अब हम पर कौन रहेगा मेहरबान
कमी तुम्‍हारी सदैव रहेगी
उस कमी को कौन पूरा करेगा
यही सोचते-सोचते दिन बीत रहे हैं।
सबको छोड़ कर , दिलों को तोड़ कर
हमें दुःख के सागर में डूबो कर,
चली गयी बहुत दूर……..बहुत दूर।
हम तो कुछ नहीं कर सकते , तकदीर के आगे
बस ! तुम्‍हारी यादों को फूलों से समर्पण करते हैं,
आँसुओं से तर्पण करते है।
जीवन इसी तरह गुज़ार लेते है।
***

प्‍यार


पल भर न भुलाए , साँसें भी न चलीं
दिन न निकला, सूरज भी न ढला ,
ऐसा दिन न रहा कि तुम्‍हारी याद आई !
जब भी याद आई , आँखों को न रोक पाया मैं
तुम्‍हारे लिए बेमिसाल बेशुमार प्‍यार है
मेरे दिल में ।
क्‍या इस जनम में तुम को भूल पाएगें ?
अगर यह सच हो तो,
खुदा का शुक्रगुज़ार रहेंगे
क्‍या ऐसा मुनासिब हैं
ज़ीने का सहारा तो मुझे मिला।
हमेशा तुम्‍हारे दिल में दूसरों के प्रति प्‍यार
भरा था और भी
दूसरों को मदद करने की आदत, कोई तुम से सीख़लें
सबके दिलों में छा गयी थी
तुम्‍हारे जाने के बाद मुझ से भी ज्‍यादा आँसू बहने लगे।
***

श्रद्धा सुमन



सिर्फ यादें ही नहीं,
हमेशा तुम्‍हारे चरणों में
अर्पित करता हूं श्रद्धा सुमन
तुम्‍हारी रोशनी प्रज्वलित होती रहेगी
हमेशा ।
***

कामयाबी


गुलाब के मुरझाने पर भी
मिट्टी में महक रह जाती
तुम्‍हारे चले जाने पर भी दिल में याद रह गयी
तुम्‍हारी रूह तो इस धरती से बिदा ली
लेकिन तुम्‍हारी कामयाबी
दिन में फूल बन के महकती
रात में तारे बन चमकती हैं।
***

अलविदा


तुम दुनिया को अलविदा कहो
लेकिन मेरे दिल व दिमाग से नहीं
न होते हमसे कभी जुदा
जब तक तन में जान और आंखों में रोशनी
तब तक तुम्‍हें हम याद करते रहेगे
जब तक तन में जान हो
और आंखों की रोशनी हो।
जीवन के हर पल में मुझे खुश रखा
दुःख: देने पर भी
मुस्‍कुरायी और मदद करती रही तुम
छोड़कर चल दी बहुत दूर
जीवन भर आंसू बहाते रह गये हम।
***

हमदर्द


अय ! हमदर्द ! मेरे हम सफर ।
अब मेरा दर्द कौन दूर करेगा ?
मेरे साथ कौन सफर करेगा,
रास्‍ता कांटों से भरा है,
जीवन तो यातनाओं से मरा है,
मंजिल तो बहुत दूर है।
कांटों को नाश कर, कब गुलाब खिलेंगें ?
कौन मेरे आंसू पोछेगा पता नहीं ?
तुम तो अचानक गायब हो गई,
हमे वीरान में छोड़कर !
***

लगता नहीं कि, तुम चली गयी हमसे दूर
एहसास है कि तुम मेरे दिल के हो पास।
तुम्‍हारा ख्‍याल और नज़र
मुझे ज़ीने को करता है मजबूर ।
***

हर पल मुस्‍कुराती रही तुम
सुख-दुःख में भी स्‍नेह बरसाती रही तुम
छोड़कर साथ कहां चल दी तुम
जीवन भर याद आती रहोगी तुम ।
***

Tuesday, December 23, 2008

हृदयांजली

हृदयांजली


कभी न सोचा था तुम्‍हारा साथ छूटेगा,
सागर की लहरों से जीवन नय्या टूटेगी ,
ममतानुराग का स्नेह बंधन टूटेगा
दुनिया को छोड़ गयी लेकिन
मेरे दिल और दिमाग में बसी हो तुम।
मेरे ख़यालता हैं तुम्‍हारे साथ
फूल तुम्‍हारे चरणों में अर्पण
तुम्‍हारे ख्‍याल, तुम्‍हारे उसूल , तुम्‍हारे इरादे
हमेशा मुझे याद आयेगी।
मधुर स्मृतियां मुझे बहुत तरसाती हैं
अर्पित विनम्र हृदय से भावांजली
स्वीकारें, सब की हृदयांजली

मज़बूर

मज़बूर


बिछुड़ गये राहों में
दिल से न जा पाओगी
आंखों में आंसू याद के
मुझे सौंप कर चली गयी
तुम जिन्‍दगी भर याद आओगी
मरते दम तक , तुमको कैसे भूल पांऊगा
जीना मुझे मज़बूर हैज़ीने को मज़बूर कर दिया है तुमने।